Bihar Board Matric Objective Question answer All 2023|| Matric objective
प्रथम पाली
1. मुद्रण कहां का आविष्कार कहां हुआ था?
(A) ब्रिटेन
(B) चीन
(C)यूनान
(D)अमेरिका
उत्तर (B)
2. विश्व की प्रथम पेपर मिल की स्थापना हुई थी?
(A) जर्मनी में
(B) फ्रांस में
(C) चीन में
(D) इंग्लैंड मे
उत्तर (C)
3. 95 थीसिस किसने लिखी?
(A) रूसो
(B) कार्ल मार्क्स
(C) मार्टिन लूथर
(D) गुटेनबर्ग
उत्तर (C)
4.मीरात उल अखबार के संस्थापक कौन थे?
(A)राजा राममोहन राय
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) मनमोहन घोष
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान
उत्तर (A)
5.कौन-कौन तापीय विद्युत परियोजना बिहार में है?
(A) कांटी तापीय विद्युत परियोजना
(B) कहला गांव तापीय विद्युत परियोजना
(C) नबीनगर तापीय विद्युत परियोजना
(D)इनमें से सभी
उत्तर (D)
6. ऑल इंडिया रेडियो का नाम बदलकर आकाशवाणी का किया गया?
(A)1936
(B) 1947
(C) 1957
(D)1960
उत्तर (C)
7. अल्यूमीनियम किस खनिज से संबंधित है?
(A) तांबा
(B) अभ्रक।
(C) लौह अयस्क
(D) बॉक्साइट
उत्तर (D)
8. नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान कहां है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) केरल
(D) झारखंड
उत्तर (B)
9. मनरेगा शुरू हुई थी?
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) गुजरात में
(D) कर्नाटक में
उत्तर (A)
10. निम्न में से कौन गैर आर्थिक आधारभूत संरचना का अंग है?
(A) ऊर्जा
(B) शिक्षा
(C) यातायात
(D) संचार
उत्तर (B)
11. विश्वास व्यापार संगठन WTO की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1945
(B) 1965
(C)1975
(D) 1995
उत्तर (D)
12. ब्रांटलैंड आयोग संबंधित है ?
(A) समावेशी विकास से
(B) आधारभूत संरचना से
(C) सतत विकास से
(D) आर्थिक विकास से
उत्तर (C)
13. प्रथम राष्ट्रीय मानव विकास रिपोर्ट किस प्रधानमंत्री के कार्यालय में जारी हुई?
(A) इंदिरा गांधी
(B) राजीव गांधी
(C) अटल बिहारी
(D) वाजपेयि मनोहर सिंह
उत्तर (D)
14. नीति आयोग का गठन हुआ था?
(A) जनवरी 2015
(B) जनवरी 2016
(C) फरवरी 2017
(D) फरवरी 2018
उत्तर (A)
15. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान किसने लगाया था?
(A) डॉ० वी० के० आर० वी ० राव
(B) प्री० पी० सी० मला महलानोबिस
(C) दादाभाई नौरज
(D) सी०राजगोपालचारी
उत्तर (C)
16. ग्रामीण बैंक की स्थापना कौन है?
(A) प्रो० मो० युनुस
(B) अमर्त्य सेन
(C) बिमल जलान
(D) सी० रंगराजन
उत्तर (C)
17. बिहार में अति जल दोहन से किस तत्व का संकेन्द्रन बढा है?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लौह
उत्तर (C)
18. चिपको आंदोलन के प्रवर्तक कौन है?
(A)मेधा पाटकर
(B)सुंदरलाल बहुगुणा
(C)विनोबा भावे
(D) कैलाश सत्यार्थी
उत्तर (B)
19. निम्न में से कौन अनवीकरणीय संसाधन हैं ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) जीवाश्म ईंधन
(C) जल विद्युत
(D) पवन ऊर्जा
उत्तर (B)
20. भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना कहां हुई थी?
(A) शिलाग
(B) शिवसमुद्रम
(C) दार्जिलिंग
(D) अगरतला
उत्तर (B)
21. बिहार का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन है?
(A) औरंगाबाद
(B) पूर्णिया
(C) पटना
(D) वैशाली
उत्तर (C)
22. भारत में मुख्यात: किस प्रकार का कोयला पाया जाता है?
(A) एंथ्रासाइट।
(B) बिटूमिनियंस
(C) लिग्नाइट
(D) पीट
उत्तर (B)
23. भारत में सर्वाधिक वर्षा किस स्थान पर होती है?
(A) मॉसिनराम
(B) चेरापूंजी
(C) गुवाहाटी
(D) अगरतला
उत्तर (A)
24. बिहार की प्राचीनतम नदी घाटी परियोजना?
(A) सोना परियोजना
(B) गंडक परियोजना
(C) कोसी परियोजना
(D) दामोदा परियोजना
उत्तर (D)
25.सहकारिता पास समिति कानून कब पारित हुआ ?
(A) 1902
(B) 1904
(C) 1910
(D) 1919
उत्तर (B)
26. भारत की वित्तीय राजधानी किस नगर को कहा जाता है?
(A) दिल्ली
(B) पटना
(C) बेंगलुरु
(D) मुंबई
उत्तर (D)
27. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औधोगिक क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) विनिर्माण क्षेत्र
उत्तर (C)
28. स्वर्ण आभूषणों की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिन्ह होना आवश्यक है?
(A) ISI मार्क
(B) एगमार्क
(C) हॉलमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)
29. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू हुआ
(A) 1986 में
(B) 1980 में
(C) 1987 में
(D) 1988 में
उत्तर (A)
Bihar Board Matric viral objective vvi answer download करें
30. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
(A) सोन
(B) कोसी
(C) पुनपुन
(D) गंगा
उत्तर (B)
31. महासागर की तली पर होने वाले कंपन का संबंध है?
(A) झंझावात से
(B) चक्रवात से
(C) सुनामी से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)
32. संसाधनों की खोज एवं प्रबंधन के लिए किस उपग्रह का प्रयोग किया जाता है?
(A) संचार उपग्रह
(B) सुदूर संवेदी उपग्रह
(C) नेविगेशन उपग्रह
(D) ध्रुवीय उपग्रह
उत्तर (B)
33.मोपला विद्रोह कहां हुआ था?
(A) महाराष्ट्र
(B) बांग्ला
(C) गुजरात
(D) केरल
उत्तर (D)
34. भारत की प्राचीनतम कोयले की खान कौन है?
(A) रानीगंज
(B) झरिया
(C) धनबाद
(D) कोरबा
उत्तर (A)
35.बोनस भुगतान अधिनियम किस पंचवर्षीय योजना के दौरान बना?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थी पंचवर्षीय योजना
उत्तर (C)
36. भारत में पहली जूट मिल कहां स्थापित की गई है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) पटना
(D) दिल्ली
उत्तर (B)
37. पावरलूम का आविष्कार किसने किया?
(A) जेम्स वॉट
(B) जॉन के
(C) एडमंड का कार्टराईट
(D)
उत्तर (C)
38. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन का मुख्यालय कहां है?
(A) पेरिस
(B) वाशिंगटन डी० सी०
(C) रोम
(D) जेनेवा
उत्तर (D)
39. सिंगापुर कब आजाद हुआ?
(A) 1955
(B) 1960
(C) 1962
(D) 1965
उत्तर (D)
40.भारत सदस्य नहीं है?
(A) दक्षेस का
(B) ओपेक का
(C) जी 15 का
(D) डबल्यू० टी० ओ० का
उत्तर (B)
41. भारत में सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय है?
(A) नागार्जुन सागर
(B) कृष्ण सागर
(C) गोविंद वल्लभ पंत सागर
(D) गोविंदा सागर
उत्तर (C)
42. सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित देश है ?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान
उत्तर (C)
43. मानचित्र में नीले रंग द्वारा किस भाग को दिखाया जाता है?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) जल
उत्तर (D)
44. गुजरात का नक्शा प्रदेश की मुख्य पेटी में है?
(A) जोन 1
(B) जोन 3
(C) जोन 4
(D) जोन 5
उत्तर (D)
45. उत्तर रेलवे का मुख्यालय कहां है?
(A) कोलकाता
(B) गोरखपुर
(C) हाजीपुर
(D) नई दिल्ली
उत्तर (D)
46. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है?
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अतिचारण
(D) अधिक सिंचाई
उत्तर (D)
47. भारत का संवैधानिक अध्यक्ष कौन है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उपराष्ट्रपति
उत्तर (A)
48. अंगकोरवाट मंदिर कहां है?
(A) वियतनाम
(B) थाईलैंड
(C) लाओस
(D) कंबोडिया
उत्तर (D)
49. बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?
(A) झारखंड
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
उत्तर (B)
50. सूचना का अधिकार कानून कब लागू हुआ?
(A) 2002
(B) 2005
(C) 2008
(D) 2010
उत्तर (B)
link | |
All questions and subject answer | Link |
51. नेपाल के साथ भारत के किस राज्य की सबसे लंबी सीमा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड
उत्तर (A)
52. भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) लालकृष्ण आडवाणी
(B) अटल बिहारी वाजपेईयि
(C) कांशीराम
(D) कल्याण सिंह
उत्तर (B)
53. पंचायतों में महिलाओं के लिए कितना प्रतिशत स्थान आरक्षित है?
(A) 27%
(B) 33%
(C) 50%
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B)
54. राज्य वित्त आयोग का गठन किया जाता है?
(A) पंचायतों की वित्तीय स्थिति के पुनराबलोकन हेतु
(B) केंद्र और राज्यों के वित्तीय संबंध के पुणे रावलोत हेतु
(C) बैंकों की वित्तीय स्थिति के पुनरावलोकन हेतु
(D) इनमें से सभी
उत्तर A)
55. बिहार में स्व प्रथम नगर निगम की स्थापना कहां हुई की गई थी?
(A) मोतिहारी
(B) गया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना
उत्तर (D)
56. बिहार में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किसने किया? (A) जय प्रकाश नारायण
B अनुग्रह नारायण सिंह
(C) जगजीवन राम
(D) योगेंद्र शुक्ला
उत्तर (A)
57. सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय भारत के वायसराय कौन थे?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड इरविन
(C) लॉर्ड चेम्साफोर्ट
(D) लॉर्ड मिटों
उत्तर (B)
58. जेनेवा संधि कब हुई?
(A) 1954
(B) 1952
(C) 1950
(D) 1985
उत्तर (A)
59. चौरी चौरा कांड हुआ था?
(A) 1920 में
(B) 1922 में
(C) 1930 में
(D) 1942 में
उत्तर (B)
60. विश्वास का पहला समाजवादी देश था?
(A) जर्मनी।
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) भारत
उत्तर (C)
61. हिंद चीन पहुंचने वाले प्रथम व्यापारी थे?
(A) फ्रांसीसी
(B) डच
(C) ब्रिटिश
(D) पुर्तगाली
उत्तर (D)
62 वियतनामा का एकीकरण हुआ?
(A) 1970
(B) 1980
(C) 1979
(D) 1975
उत्तर (D)
63. काउंट कावूर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?
(A) सेनापति
(B) गृहमंत्री
(C) सचिव
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर (D)
64. किन्हे सीमांत गांधी के नाम से जाना जाता है?
(A) के० केलप्पन
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) सी० राजगोपालचारी
उत्तर (B)
65. निम्न में से कौन राज्य रेल मार्ग से नहीं जुड़ा है? (A) असम
(B) नागालैंड
(C) मनीपुर
(D) मेघालय
उत्तर (D)
66. वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1953
D) 1964
उत्तर (C)
67. भारत का प्रथम निर्यात संवर्धन क्षेत्र कहां स्थापित किया गया?
A फाल्टा
(B) कांडला
(C) चेन्नई
(D) नोएडा
उत्तर (B)
68. बिहार का कितना क्षेत्र वनों में अच्छा अच्छादीत है?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 28%
(D) 7%
उत्तर (D)
69. धान का एक प्रकार है?
(A) ऑस
(B) अमन
(C) बोरो
(D) इनमें से सभी
उत्तर (D)
70. निम्न में कौन कार्बनिक खनिज है?
(A) कोयला
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) तांबा
उत्तर (A)
71. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कहां हुई थी?
(A) जोहान्सबर्ग
(B) रियो डी जेनेरो
(C) न्यूयार्क
(D) क्योटो
उत्तर (B)
72. निम्न में से कौन कृषि आधारित नहीं है?
A चीनी उद्योग
(B) जूट उद्योग
(C) सूती वस्त्र उद्योग
(D) सीमेंट उद्योग
उत्तर (D)
73. निम्न में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) लोक जनशक्ति पार्टी
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी
उत्तर (B)
74. बोलीविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण क्या था?
(A) लोकतंत्र का स्थापना
(B) जल का निजीकरण
(C) बिजली की निजीकरण
(D) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
उत्तर (B)
75. बोलिविया किस महादेश का हिस्सा है?
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) एशिया
उत्तर (C)
76. निम्न में से किस प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) वित्तीय क्षेत्र
उत्तर (B)
77. स्वीडन की मुद्रा क्या है?
(A) पॉनड
(B) डॉलर
(C) रूबल
(D) क्रोना
उत्तर D
78. गरीबी के कुचक्र की धारणा किसने दी है?
(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) किंस
(C) पिगू
(D) रैगनर नकर्सा
उत्तर (D)
79. कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए पुनर्वित्त करने वाली शीर्ष संस्थान कौन है?
(A) भूमि विकास बैंक
(B) नाबार्ड
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) व्यवसायिक बैंक
उत्तर B
80. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी?
(A) 1935 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1955 में
उत्तर (A)
Inter Dummy registration Download | Click Here |
Matric Dummy Registration Card | click Here |
WhatsApp group | Click Here |
Official website | Click Here |